Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमजंगल में युवती की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए जलाया था...

जंगल में युवती की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए जलाया था शव, मामले में चार गिरफ्तार

रायपुर : कोंडागांव जिले के थाना माकड़ी पुलिस ने रविवार को जंगल से बरामद नरकंकाल मामले में हत्या में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना माकड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पखनाबेड़ा के जंगल में 08 जुलाई 22 को एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल जली हुई हालत में बरामद हुआ था। थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच के दौरान घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पास से चूड़ी बरामद हुई थी, जिसके आधार पर बरामद अज्ञात नर कंकाल की शिनाख्तगी थाना फरसगांव में दर्ज गुम कु. प्रमिला नेताम निवासिनी ग्राम नौकाबेड़ा के रूप में की गई।

हत्या की आशंका पर ग्राम पहाड़ीबेड़ा की जमुना यादव पिता रामप्रसाद यादव से पूछताछ की गई, जिसमें उसने भाई एवं जीजा के साथ हत्या करना स्वीकारा। मृतक प्रमिला नेताम की हत्या में शामिल आरोपितगण रामप्रसाद यादव, सतु, जमुना यादव एवं सोमारू यादव के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य संकलन करने के पश्चात 10 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..कुएं में तैरती मिली लाश, हाथ-पैर में बंधी थी रस्सी, हत्या…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात नरकंकाल जली हुई हालत में बरामदगी के बाद जांच में 11 जून 2022 को ग्राम नौकाबेड़ा थाना फरसगांव की 24 वर्षीय युवती की गुमशुदगी का मुकदमा थाना फरसगांव में परिजनों के द्वारा दर्ज करवाया गया था। जिसकी पतातलाश थाना फरसगांव पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पास से चूड़ी बरामद हुई थी, जिसके आधार पर बरामद अज्ञात नर कंकाल की शिनाख्तगी थाना फरसगांव में दर्ज गुम इंसान कु. प्रमिला नेताम निवासिनी ग्राम नौकाबेड़ा के रूप में किया गया। मामला प्रथम दृष्टया हत्या का होना पाये जाने से थाना माकड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। अज्ञात आरोपित के पतातलाश एवं गिरफ्तारी हेतु थाना माकड़ी व थाना फरसगांव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अग्रिम विवेचना की गई।

मामले की विवेचना के दौरान विभिन्न तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए संदेह के आधार पर ग्राम उमरगांव के जंगल में स्थित पहाड़ी गांव ‘पहाड़ीबेड़ा‘ की जमुना यादव (23) से पूछताछ की गई जो प्रारंभ में पुलिस की विवेचना टीम को गुमराह करने का प्रयास करती रही। परंतु पुलिस के द्वारा विभिन्न तकनीकी पहलुओं के आधार पर लगातार संदेही से पूछताछ जारी रखी, जिससे अंतत: आरोपिता जमुना यादव के द्वारा अपने भाई सतु, पिता रामप्रसाद यादव एवं जीजा सोमारू यादव निवासी जोंधरापारा माकड़ी के साथ मिलकर प्रमिला नेताम निवासी नौकाबेड़ा की 09 जून 2022 के रात्रि में जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या करना व हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जला देना बताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें