भोपालः भाजपा की फायरब्रांड नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार की नई शराब नीति में संशोधन और अहाते बंद करने को लेकर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि वह शराबबंदी की मांग को लेकर भोपाल में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर महिलाओं के साथ मार्च करेंगी। उन्होंने अपने इस अभियान में उन सभी लोगों से साथ आने की अपील की है, जो किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हैं।
उमा भारती ने शुक्रवार देर रात ट्वीट के माध्यम से कहा कि 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी आएगी, उसके बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाएंगे। इसीलिए आज ही मैं अपनी बात कहूंगी। मध्यप्रदेश में नशामुक्ति (जिसमें शराब बंदी भी शामिल है) अभियान भाजपा का ही वादा है और मैं उसी का अनुसरण कर रही हूं। मैं भाजपा की एक समर्थ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हूं, इसीलिए मैंने अधिकतर पंचायत एवं निगम चुनाव हो जाने दिए। इस बीच मैं मौन रही। अब मेरी सबसे अपील है कि कोई दुविधा में न रहे, सब अपनी-अपनी जगह पर रहकर ही इस के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार ही काम करें।
यह भी पढ़ेंः-Amarnath Cloudburst: तीर्थयात्रियों को बचाते-बचाते बहे रिटायर्ड पुलिस अफसर, रिटायरमेंट के…
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि मैं एक बहुत बड़ी कठिनाई का समाधान कर रही हूं। आज से अक्टूबर तक मैं इस अभियान में उनको अपने साथ आने के लिए कहूंगी। जो किसी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी या अन्य किसी पद पर नहीं हैं। फिर अक्टूबर में गांधी जयंती पर भोपाल की सड़कों पर मैं महिलाओं के साथ इस राक्षस जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ मार्च करूंगी। बाकी की बातें आगे शेयर करती रहूंगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…