Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशजंगली हिरण को मारने गए शिकारियों की करंट की चपेट में आने...

जंगली हिरण को मारने गए शिकारियों की करंट की चपेट में आने से मौत

accident

रायगढ़ : जंगली हिरण को मारने बिछाए करंट के जाल में फंसकर तीन शिकारियों (hunters) की मौत हो गई है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद पुलिस और वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस शिकारियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रही है, दूसरी ओर वनविभाग की टीम भी मृत हिरण कोटरी के शव को पीएम के लिए ले जा रही है।

ये भी पढ़ें..देशद्रोह केस: शरजील इमाम का इंतजार और बढ़ा, जमानत याचिका पर…

जानकारी के अनुसार, बीरबल धनवार निवासी पूंजीपथरा, अनिल कुजूर निवासी लैलूंगा सोनाजोरी, बोधन तिर्की निवासी बैगाबहार कोतबा पूंजीपथरा के आसपास ही फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि बुधवार देर शाम को तीनों ने जंगल में जंगली हिरण कोटरी के शिकार की प्लानिंग बनाई। इसके बाद जीआई तार लेकर पूंजीपथरा और तराईमाल के बीच जंगल में पहुंचे। यहां जीआई तार में करंट की सप्लाई लेकर उसे शिकार के लिए बिछा दिया गया। इसी दौरान कोटरी करंट की चपेट में आ गई।

आशंका है कि कोटरी को निकालने के दौरान ही हादसे में तीनों शिकारी (hunters) भी करंट की चपेट में आ गए होंगे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह पूंजीपथरा पुलिस को वनविभाग से इसकी सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू की। मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाए जाने की बात पुलिस कह रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें