Monday, October 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराजस्थानसीएम गहलोत ने नवविवाहित जोड़ों को दिया सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद

सीएम गहलोत ने नवविवाहित जोड़ों को दिया सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सांगानेर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा आयोजित राज्य महिला सदन की 12 आवासनियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर वर-वधुओं को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़ें..देशद्रोह केस: शरजील इमाम का इंतजार और बढ़ा, जमानत याचिका पर फैसला 14 जुलाई तक टला

गहलोत ने नए जीवन की शुरूआत कर रहे जोड़ों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा भामाशाहों के सहयोग से दिए जा रहे गृहस्थी के सामान का अवलोकन किया व उपस्थित परिवारजनों को बधाई दी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने गायत्री परिवार द्वारा पाणिग्रहण संस्कार के लिए तैयार किए गए पंडाल में जाकर पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व सांगानेर पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड अर्चना शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, विभिन्न जनप्रतिनिधि, भामाशाह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें