Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाचीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिले एस. जयशंकर, कई अहम...

चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिले एस. जयशंकर, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

बालीः इंडोनेशिया के बाली में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से अलग भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की मुलाकात चीन के विदेश मंत्री वांग यी से हुई। दोनों नेताओं ने भारत-चीन सीमा पर व्याप्त तनाव सहित विविध मसलों पर चर्चा की। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय इंडोनेशिया की यात्रा पर हैं। वे यहां जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने आए हैं।

जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बाली में दिन की शुरुआत चीन के विदेश मंत्री से वांग यी से मुलाकात के साथ की। एक घंटे की इस बातचीत में दोनों विदेश मंत्रियों के बीच भारत-चीन सीमा के हालात समेत दोनों देशों के सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों देशों की सीमा पर चल रहे तनाव के मसले पर इस साल मई में भी दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी।

ये भी पढ़ें..तीन साल से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला,…

बाली में हुई वार्ता में भी यही मसला सबसे ऊपर रहा। दोनों नेताओं ने जल्द से जल्द वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक के अगले दौर के आयोजन का फैसला किया। जयशंकर ने ट्वीट में लिखा कि अन्य मसलों के अलावा उन्होंने चीन में अध्ययन रत भारतीय विद्यार्थियों की समस्याएं भी उठाईं। साथ ही दोनों देशों के बीच विमानों के संचालन के मसले पर भी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रून युद्ध के बाद बदल रहे अंतरराष्ट्रीय हालात और जी-20 बैठक पर उसके प्रभाव पर भी चर्चा की।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें