Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशनशे के लिए करता था चोरी, 7 मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

नशे के लिए करता था चोरी, 7 मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

फतेहाबादः एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने रतिया रोड पर बुधवार को फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी के दौरान एक युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनप्रीत सिंह उर्फ उजागर निवासी गांव भूंदड़वास बताया है।

एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम की टीम एएसआई जगजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान रतिया रोड पर फ्लाईओवर के नीचे नाकाबंदी की वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान फतेहाबाद की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे उक्त युवक को पुलिस ने रोककर कागजात मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। जांच में यह मोटरसाइकिल चोरी का पाया गया। इस बारे शहर फतेहाबाद पुलिस ने 26 जून को भोड़ियाखेड़ा निवासी विनय कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

विनय ने कहा था कि जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर से उसका मोटरसाइकिल चोरी हो गया है। पूछताछ में पता चला कि मनप्रीत ने नशे की हालत में यह मोटरसाइकिल चोरी किया था। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने हिसार, सिरसा, टोहाना व फतेहाबाद से वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 6 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं।

डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि पकड़ा गया युवक नशे का आदी है। इसी के चलते वह वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव भूंदड़वास स्थित उसके घर से 6 अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। बरामद किए गए यह मोटरसाइकिल फतेहाबाद के अलावा हिसार, सिरसा व टोहाना से चोरी किए गए थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें