Sunday, October 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डकन्हैयालाल हत्याकांडः NIA ने मोहम्मद मोहसीन को 12 जुलाई तक रिमांड पर...

कन्हैयालाल हत्याकांडः NIA ने मोहम्मद मोहसीन को 12 जुलाई तक रिमांड पर लिया

उदयपुर

जयपुरः नेशनल जांच एजेंसी (एनआईए) मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड से जुडे मामले में गिरफ्तार किए गए पांचवें आरोपित मोहम्मद मोहसिन को 12 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में एनआईए को सौंप दिया है। इससे पहले अदालत हत्याकांड के चार अन्य आरोपितों गौस मोहम्मद, रियाज, मोहसिन व आसिफ को भी 12 जुलाई तक एनआईए को पुलिस रिमांड पर सौंप चुकी है।

ये भी पढ़ें..पटना पहुंची राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू , NDA नेताओं के साथ की मुलाकात

एनआईए की ओर से मंगलवार को आरोपित मोहम्मद मोहसिन को कड़ी सुरक्षा में विशेष अदालत में पेश किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत के पीठासीन अधिकारी ने कोर्ट कक्ष से मीडियाकर्मियों सहित अन्य वकीलों को बाहर करने का आदेश देते हुए सिर्फ प्रकरण से जुडे लोगों को ही उपस्थित रहने को कहा। सू़त्रों के अनुसार एनआईए की ओर से मामले में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि आरोपित से विस्तृत पूछताछ करनी है और उनके इंटरनेशनल कनेक्शन को लेकर भी जानकारी करनी है। इसके अलावा प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जानकारी करनी है। प्रारंभिक जानकारी के तौर पर आरोपित के घटनास्थल की रेकी करने की बात सामने आ रही है। इसलिए उसे 12 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में सौंपा जाए।

सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से कहा गया कि अनुसंधान के लिए आरोपित को कई जगह लेकर जाने की जरूरत है। वह शातिर किस्म का आरोपित है। इसलिए उसे लाते- जे जाते समय हथकड़ी लगाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा उसे बापर्दा रखने की अनुमति भी दी जाए। इस पर विशेष अदालत ने एनआईए की दोनों प्रार्थनाओं को स्वीकार करते हुए उसे हथकड़ी लगाने और बापर्दा रखने की अनुमति देते हुए उसे 12 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में एनआईए को सौंप दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें