मुंबईः डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘काली’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद इसकी काफी आलोचना की जा रही है।
ஒரு மாலைப்பொழுது, டோரோண்டோ மாநகரத்தில காளி தோன்றி வீதிகளில் உலா வரும்போது நடக்கிற சம்பவங்கள் தான் படம். படத்தைப்பார்த்தா “arrest leena manimekalai” hashtag போடாம “love you leena manimekalai” hashtag போடுவாங்க.✊🏽 https://t.co/W6GNp3TG6m
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 4, 2022
वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की निर्देशिका लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। ट्विटर पर हैशटैग लीना मणिमेकलई ट्रेंड कर रहा है। वहीं लीना मणिमेकलई ने सोशल मीडिया पर अपने लिए हो रहे विरोध को देखते हुए तमिल में ट्वीट कर लिखा-यह फिल्म एक ऐसी घटना की कहानी है जिसमें एक शाम काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर घूमने लगती हैं।
ये भी पढ़ें..Rohit Sharma: कोरोना नेगेटिव हुए रोहित शर्मा, नेट पर जमकर किया…
अगर आप पिक्चर देखोगे तो आप मुझे अरेस्ट करने के वाले हैशटैग के ट्वीट नहीं बल्कि मुझे प्यार करने वाले हैशटैग के ट्वीट शेयर करेंगे। फिलहाल लीना मणिमेकलई अपनी फिल्म काली को लेकर विवादों में घिर गईं हैं और उनपर भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…