मुंबई: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को बड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय ने अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल के नेता (एसएसएलपी) और मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। कार्रवाई रविवार की देर रात हुई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार देररात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को शिवसेना विधायक दल नेता के रूप में मान्यता प्रदान कर दी। बता दें कि इससे पहले 22 जून को तत्कालीन मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अजय चौधरी को विधायक दल का बनाने की घोषणा की थी। शिंदे (Eknath Shinde) को शिवसेना विधायक दल का नेता घोषित किए जाने से उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें..बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, तीन महिलाओं की मौत, 11 घायल
उद्धव के करीबी और शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने सोमवार सुबह कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के इस निर्णय को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। कई उदाहरणों का हवाला देते हुए राउत ने दोहराया कि 56 वर्षीय ‘ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ही एकमात्र शिवसेना है’ और सभी विधायकों ने इसके टिकट और पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीता है।
विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से रविवार देररात जारी पत्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में बहाल किए जाने के साथ ठाकरे गुट के सुनील प्रभु को हटाकर, शिंदे खेमे के भरत गोगावाले को शिवसेना का मुख्य सचेतक नियुक्त किए जाने की जानकारी दी गई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…