मुंबईः फिल्म अभिनेता आर माधवन की हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ इन दिनों काफी चर्चा में है। हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में एक नाम दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का भी जुड़ गया है।
Dearest @ActorMadhavan! Hearing some amazing things about #RocketryTheFilm. I remember you showing me some portions of it some time back and I loving it. Looking forward to watching it soon in a theatre. Proud of you my friend! Truth ultimately TRIUMPHS! Jai Ho! 👍👏🚀🇮🇳 pic.twitter.com/VyoBUnkmbL
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 3, 2022
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने आर माधवन की फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा -प्यारे अभिनेता माधवन रॉकेट्री फिल्म के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें सुनी। मुझे याद है कि आपने कुछ समय पहले मुझे इसके कुछ हिस्से दिखाए थे और मुझे यह भी पसंद आया था। इसे जल्द ही एक थिएटर में देखने की उम्मीद है। तुम पर गर्व है मेरे दोस्त! सत्य की अंततः जीत होती है! जय हो।
ये भी पढ़ें..81 केंद्रों पर हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा, नकल रोकने को…
आर माधवन की फिल्म ‘राकेट्री’ रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन आर माधवन ने ही किया है। मई माह में इस फिल्म का प्रीमियर कांस फिल्म फेस्टिवल में भी किया था, जिसके बाद से यह फिल्म और भी ज्यादा चर्चा में आ गई।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…