Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरबीपीएससी ने जारी किया इस वर्ष होने वाली परीक्षाओं के संभावित कैलेंडर

बीपीएससी ने जारी किया इस वर्ष होने वाली परीक्षाओं के संभावित कैलेंडर

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख तय नहीं की गयी है लेकिन बीपीएससी ने इस वर्ष होने वाली संभावित परीक्षाओं की सूची और उनके संभावित समय कैलेंडर भी जारी किये हैं। जारी कैलेंडर के मुताबिक, सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा, सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा और सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा सितंबर- अक्टूबर तक ली जायेगी।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर में ली जाएगी। सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त में, सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर- अक्टूबर, राजकीय पॉलिटेक्निक राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त- नवंबर तक, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर- नवंबर तक, परियोजना प्रबंधन मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- सितंबर में, अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) की परीक्षा सितंबर में और सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- नवंबर में ली जा सकेगी।

ये भी पढ़ें..अग्निपथ की ‘आग’ बुझाने को तीनों सेना प्रमुखों के साथ फिर…

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 8 मई को ली गयी थी लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही पेपर लीक होने की जानकारी आने लगी। जांच में यह सही पाया गया। इसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें