Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफिल्म ‘लगान’ के 21 साल हुए पूरे, पूरी टीम के साथ जश्न...

फिल्म ‘लगान’ के 21 साल हुए पूरे, पूरी टीम के साथ जश्न के मूड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट

मुंबईः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लगान को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म की सुपर सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए आमिर बुधवार शाम अपने घर मरीना में फिल्म की पूरी टीम के साथ जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। लगान अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक है।

भारत के इतिहास में मदर इंडिया के बाद लगान ही दूसरी एकमात्र ऐसी फिल्म बन गई, जिसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म सेगमेंट में ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म को रिलीज हुए 21 साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन फिल्म को आज भी लोग उसी चाव से देखते हैं। फिल्म की 21वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए इसकी पूरी स्टार कास्ट आमिर खान के घर पर इकट्ठा हो रही है। लगान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे आशुतोष गोवारिकर द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें..गंगा नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के तीन…

पूरी फिल्म भारत में ब्रिटिश राज के अंतिम विक्टोरियन काल के दौरान, 1893 के दौरान मध्य भारत के एक गाँव के लोगों पर आधारित हैं, जो अंग्रेजों द्वारा वसूले जाने वाले लगान से बेहद परेशान हैं। गांव में सूखा पड़ने के कारण फसल नहीं होती, लेकिन अंग्रेज अपना लगान वसूलने के लिए गांव वालों पर जुल्म ढाते हैं। जिसके बाद गांव का ही एक युवक इस लगान को माफ करवाने की एवज में अंग्रेजों के खेल क्रिकेट में जीतने की शर्त लगाता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो 11 अगस्त को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज के लिए तैयार है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें