कानपुरः जिले के जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक परिवार के छह सदस्य गंगा नदी में नहाने पहुंचे थे। स्नान करते समय नदी में परिवार के तीन सदस्य गहरे पानी में फंस गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने तीनों को डूबते देखा तो उन्हें बचाने का प्रयास किया। इस दौरान दो लोगों को तो बचा लिया गया जबकि एक युवक डूब गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में लातपा युवक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जाजमऊ के वाजिदपुर गांव निवासी ओमप्रकाश बाथम उर्फ लाला (42) इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता है। बुधवार को वह पत्नी रति, बेटे वैभव व आरव तथा साली निक्की व साले अनमोल के साथ गांव किनारे गंगा नहाने गए थे। गंगा में पानी कम होने के चलते परिवार के सभी लोग पैदल ही गंगा को पार कर गये। इसके बाद सभी गंगा में लोग स्नान करने लगे।
ये भी पढ़ें..‘Brahmastra’ का ट्रेलर रिलीज, अद्भुत अंदाज में नजर आयें रणबीर कपूर…
इसी दौरान ओमप्रकाश, पत्नी रति और साली निक्की गहरे पानी में चले चले गये और डूबने लगे। जिस पर परिवार के अन्य सदस्यों ने चिल्लाकर लोगों से मदद मांगी। स्थानीय लोग गंगा में छलांग लगाकर रति और निक्की को बचा लिया, लेकिन ओमप्रकाश गंगा के बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गंगा में नहाते समय युवक डूब गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…