Tuesday, December 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचलती कार में दूल्हे को डांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा...

चलती कार में दूल्हे को डांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा 2 लाख का चालान

मुजफ्फरनगरः यूपी के मुजफ्फरनगर में चलती कार में सेल्फी लेना और डांस करना दूल्हे को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने दूल्हे समेत बारातियों पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। वायरल वीडियो में ये लोग चलती कार की खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर सेल्फ़ी लेते नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं इन गाड़ियों के काफ़िले में एक खुली कार में खड़े होकर एक दूल्हा भी सेल्फ़ी लेता नज़र आ रहा है।

ये भी पढ़ें..पुष्पक एक्सप्रेस में स्लीपर से लेकर एसी तक सीटें फुल, विमान के आसपास पहुंचा किराया

जानकारी के मुताबिक मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे-58 के अंतर्गत छपार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसे 12 जून को अंकित कुमार नाम के युवक ने अपने मोबाईल में क़ैदकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। अंकित कुमार नाम के इस शख्स ने उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस को टैग कर एक वीडियो ट्वीट की। वीडियो शेयर करते हुए अंकित कुमार ने कैप्शन में लिखा, “हरिद्वार से नोएडा मेरी यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर जिले में कुछ लोग मनोरंजन के लिए दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे थे। उम्मीद है कि ट्रैफिक पुलिस मामले का संज्ञान लेगी।”

जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने ट्वीट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिस को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने कहा, “वीडियो के आधार पर नौ वाहनों की पहचान कर ली गई है और हमने मालिकों के खिलाफ दो लाख रुपये का चालान किया है। साथ ही संबंधित धाराओं के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। सभी वाहनों का दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें