नई दिल्लीः कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ईडी दफ्तर पहुंच गए है। राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय के हेडक्वार्टर में पूछताछ जारी है। बता दें कि इससे पहले नैशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोमवार को भी राहुल से 11 घंटे सवाल-जवाब किए थे। आज भी ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा है। लगातार दूसरे दिन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी दफ्तर से ईडी के ऑफिस तक मार्च निकालने की योजना बनाई है जिसे फिलहाल पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। इस बीच, राहुल अपनी गाड़ी में बैठ आगे निकल गए हैं।
ये भी पढ़ें..Asian Cup Qualifier: मुकाबले से पहले छेत्री ने कहा- टीम को मैच पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत
पार्टी दफ्तर के अलावा ईडी दफ्तर के बहार भी भारी पुलिस बल मौजूद है। कांग्रेस मुख्यालय की ओर आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। तमाम जगहों पर बेरीकेड भी लगाए गए हैं। साथ ही ट्रकों और बसों की मदद से सड़कें बंद की गई है। कांग्रेस मुख्यालय के पास क्षेत्र में पुलिस द्वारा धारा 144 लगाई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अकबर रोड स्थति सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं।
ईडी का विरोध करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ह्यराहुल झुकेगा नहीं के पोस्टर लगाए हैं। वहीं अन्य पोस्टर में लिखा है, ह्यडियर मोदी और शाह, ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं। राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे संबंधी धन शोधन के मामले में ईडी के समक्ष पेश होना है। कांग्रेस ने फैसला किया कि पार्टी के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और सत्याग्रह करेंगे, लेकिन ऐसा करने से उन्हें अब दिल्ली पुलिस ने रोक दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)