Wednesday, November 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़ED के सामने दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी का ट्वीट-...

ED के सामने दूसरे दिन पेशी से पहले राहुल गांधी का ट्वीट- ‘सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबरि…

राहुल गांधी

नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज भी राहुल गांधी से पूछताछ की जाएगी। सुबह करीब 11बजे राहुल ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। इस बीच आज पेशी से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कबीर दास की जयंती के अवसर पर ट्वीट करते हुए कहा कि सांच बराबरि तप नहीं और झूठ बराबर पाप। ईडी सोमवार को राहुल से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है। राहुल की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन अकबर रोड को बंद कर रखा है ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोका जा सके।

ये भी पढ़ें..काम की थकान को दूर करने के लिए आजमायें यह उपाय

हालांकि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा कम नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस नेता मीडिया के सामने पहले अपनी बात रखेंगे। साथ ही कांग्रेस दफ्तर के अलावा पुलिस ने ईडी कार्यालय के आसपास भी बैरीकेडिंग कर रखी है। राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए इसी महीने बुलाया है। ईडी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट को ट्रायल कोर्ट द्वारा संज्ञान में लिए जाने के बाद इन नेताओं के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया था।

राहुल गांधी का तंज

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “साँच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप. जाके हिरदै साँच है, ताकै हृदय आप”।समाज को समानता, सेवा, आपसी सौहार्द और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।”

पहले दिन देखने को मिला हाई वोल्टेज ड्रामा

दरअसल पहले दिन ईडी की पूछताछ के दौरान कई बार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था, कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता बाहर ही धरने पर बैठे, वहीं कांग्रेस के कई नेता जैसी पी चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, दीपेंद्र हुड्डा और जयराम रमेश आदि को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें बसों में बैठाकर पुलिस स्टेशन भी ले जाया गया था। राहुल गांधी का काफिला जब ईडी (ED) मुख्यालय पहुंचा तो गाड़ी में उनके बगल में प्रियंका गांधी भी बैठी हुई थीं। कांग्रेस के मार्च और सत्याग्रह को देखते हुए पुलिस ने ‘24 अकबर रोड’ कांग्रेस मुख्यालय जाने वाले कई रास्तों पर अवरोधक लगा दिए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें