Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतDelhi: करोल बाग के गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की...

Delhi: करोल बाग के गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्लीः मध्य जिले के करोल बाग के गफ्फार मार्केट के जूता मार्केट में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की 39 गाड़ियां मौके पर हैं। जवानों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..केजीएमयू में 24वां मल्टी ऑर्गन डोनेशन सफल, तीन लोगों को मिलेगा नया जीवन

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया आज सुबह 4ः16 बजे करोल बाग के गफ्फार मार्केट में आग लगने की सूचना मिली। अब तक 39 गाड़ियां मौके पर हैं। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कई दुकानें आग की जद में आ गई हैं।

पिछले साल से 1634 कॉल ज्यादाः आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 में दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को कुल 27343 कॉल्स (एक अप्रैल से 31 मार्च तक) मिलीं। यह आंकड़ा 2020-2021 में 25709 का था। आंकड़ों के हिसाब से पिछले साल के मुकाबले कुल 1634 कॉल ज्यादा मिलीं। कोविड से पूर्व 2019-2020 और 2018-2019 की बात करें तो यह आंकड़ा 31 हजार से ज्यादा का था। उस समय हादसों में जान गंवाने लोगों की संख्या कम थी। इस साल जान गंवाने वालों लोगों की संख्या 591 है। यह संख्या पिछले साल 346 थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें