Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजुमे की नमाज के बाद टीले वाली मस्जिद पर नारेबाजी, डीजीपी बोले-नियंत्रण...

जुमे की नमाज के बाद टीले वाली मस्जिद पर नारेबाजी, डीजीपी बोले-नियंत्रण में हालात

लखनऊः लखनऊ में टीले वाली मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर नारेबाजी की। टीले वाली मस्जिद पर नारेबाजी की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस चौकी से और बाद में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर मस्जिद से भीड़ को हटाया। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कई शहरों में हो रहे प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर हालात बिगड़ गए थे, वहां स्थिति अब नियंत्रण में है। पूरे प्रदेश के हालात अब सामान्य हैं। अमन चैन बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा से निष्कासित हुई नेता नुपूर शर्मा के बयान से नाखुश नमाज करने वाले लोगों ने टीले वाली मस्जिद पर नारेबाजी की। नारेबाजी करने वाले कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों के सामने अल्लाह हू अकबर के भी नारे लगाये। पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करते हुए मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन भारी भीड़ होने के कारण पुलिसकर्मी सफल न हुए। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बुलाये गये और बलपूर्वक मस्जिद से लोगों को हटाने की कार्यवाही हुई। टीले वाली मस्जिद पर नारेबाजी की घटना का शहर के दूसरे स्थानों पर भी असर दिखा। बुद्धेश्वर, निशातगंज इलाके की मस्जिदों पर भी नारेबाजी की घटना हुई लेकिन जल्द ही माहौल शांत हो गया। मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने बाद में लोगों को शांत कराया।

ये भी पढ़ें..Nupur Sharma के बयान पर रांची में जमकर बवाल, एसपी…

इस मामले में डीजीपी ने कहा कि कानपुर की हिंसा के मद्देनजर शुक्रवार को होने वाले नमाज को लेकर जिलों में भारी फोर्स तैनात की गई थी। शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए धर्मगुरुओं से भी बातचीत की गई थी। प्रदेश में अमन चैन कायम है। जनपद प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस और कई शहरों में कुछ घटनाएं हुई हैं। प्रयागराज में हिंसक घटना हुई है, लेकिन वहां की स्थिति अब नियंत्रण में है। सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। आरएएफ का एक जवान घायल हुआ है। डीजीपी चौहान ने कहा कि बवाल में जिन बच्चों को आगे किया गया था उन्हें समझा-बुझाकर घर भेजा गया है। इन बच्चों की आड़ में जिन्होंने प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास किया है उन्हें किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश के हालात सामान्य हैं। जिन जिलों में घटनाएं हुई हैं, वहां पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ पुलिस मुख्यालय से मानिटरिंग की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें