Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 23 इंजेक्शन बरामद

नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 23 इंजेक्शन बरामद

फरीदाबाद: अपराध शाखा सेंट्रल पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है। दोनों आरोपी नशीले इंजेक्शनों की तस्करी का कार्य करते है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सतीश तथा सोनू का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सतीश को सेक्टर 81 के डीपीएस चौक के पास से तथा आरोपी सोनू को सेक्टर 8 की रेड लाइट से काबू कर लिया। आरोपी सतीश के कब्जे से 11 तथा आरोपी सोनू के कब्जे से नशे के 12 इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ करने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ेंः-Himachal: सुरजीत ठाकुर बने आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष

जिसके पश्चात आरोपी सतीश को पुलिस थाना बीपीटीपी तथा आरोपी सोनू को पुलिस थाना सेक्टर 8 लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोनू इंजेक्शन तस्करी के मुकदमे में एक बार पहले पकड़ा चुका है। आरोपी सतीश यह इंजेक्शन आगरा तथा आरोपी सोनू मथुरा से लेकर आया था। आरोपी सतीश ने बताया कि वह यह 11 इंजेक्शन 600 में खरीद कर लाया था और इसे फरीदाबाद में नशेड़ियों को बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने उन्हें पहले ही काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें