नई दिल्लीः फिजियो कमलेश जैन (Kamlesh Jain) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारतीय सीनियर टीम के सहयोगी स्टाफ के रूप में शामिल हो गए हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जैन कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व सहयोगी स्टाफ सदस्य हैं। उन्होंने नितिन पटेल की जगह ली है। अब उन्हें बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में स्थानांतरित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने की ठाकुरजी की चरण वंदना, कहा-श्रीकृष्ण का दर्शन राष्ट्रधर्म के अनुपालन को देता है सकारात्मक ऊर्जा
कमलेश जैन ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 10 साल तक काम किया है और अब वह टीम इंडिया के साथ जुड़ गए। दिल्ली में 6 जून को जब भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी, उस वक्त कमलेश जैन टीम के साथ ही थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैन (Kamlesh Jain) सोमवार (6 जून) को नई दिल्ली में भारतीय टीम में शामिल हुए। केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में करीब तीन घंटे तक अभ्यास किया और जैन ने खिलाड़ियों की मदद की।
बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज़ का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जून को दूसरे मैच के लिए कटक, 14 जून को विजाग, 17 जून को राजकोट और 19 जून को बेंगलुरू में मैच खेला जाएगा। दरअसल आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया की यह पहली इंटरनेशनल सीरीज़ है। भारतीय टीम की प्रैक्टिस करते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं। जहां कोच राहुल द्रविड़ भी टीम के साथ हैं, वह पहले इंग्लैंड दौरे के लिए जल्दी निकलने वाले थे। लेकिन अब वह पूरी अफ्रीका सीरीज़ का हिस्सा रहेंगे और बाद में ही कुछ खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)