Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअभिनेता अनुपम खेर की डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से हुई बहस, जानें क्या है पूरा...

अभिनेता अनुपम खेर की डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से हुई बहस, जानें क्या है पूरा माजरा

मुंबईः दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही अपने करियर की 525 वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। लेकिन अपने इस नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के साथ ही अनुपम खेर की इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता से अनुपम खेर की बहस हो गई है। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है और इस मामले में फैंस से सुझाव मांगा है।

क्या है पूरा माजराः दरअसल अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-आज मैं अपने करियर का 525वां प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा हूं। एक आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी बहुत खूबसूरत कहानी है। इस फिल्म के टाइटल को लेकर हमारे माननीय प्रोडूसर , डायरेक्टर और मुझमें थोड़ी बहस चल रही है। तो हमने डिसाइड किया कि क्यों ना आप लोगों से पूछा जाये! चलिए बताइए! इसके साथ ही अनुपम ने चार विकल्प दिए। एक में लिखा है, द लास्ट सिग्नेचर, दूसरे में लिखा है, सार्थक, तीसरे में लिखा, निर्णय और चौथे में लिखा, दस्तखत।

ये भी पढ़ें..Madhubani: RSS प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर सुरक्षा के…

अनुपम खेर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म का टायटल बताने के लिए फिल्म की कहानी भी पता होनी चाहिए। तो वहीं कुछ अनुपम खेर के दिए गए विकल्पों में से ‘द लास्ट सिग्नेचर’ पर अपनी सहमति जाता रहे हैं। हालांकि अभी तक अनुपम खेर ने फिलहाल फिल्म से जुड़ी कोई खास जानकारी साझा नहीं की है। इसलिए दर्शकों को इस फिल्म के बारे में कुछ भी जानने के लिए थोड़ा और इन्तजार करना होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें