Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमखंडवा में बैठकर इंजीनियर युवक ने दी अमेरिका के स्कूल को उड़ाने...

खंडवा में बैठकर इंजीनियर युवक ने दी अमेरिका के स्कूल को उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार

खंडवा: खंडवा शहर के रहने वाले एक इंजीनियर युवक ने अमेरिका के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई। पुलिस ने तफ्तीश कर खंडवा के महादेवी नगर में रहने वाले इंजीनियर युवक भानुप्रताप यादव को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार स्नैपचैट पर चैटिंग करते हुए एक इंटरनेशनल ग्रुप में भानुप्रताप सिंह ने धमकी भरे मैसेज सेंड किए थे। मामले की शिकायत होने के बाद दिल्ली से लेकर खंडवा तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई थीं। फिलहाल आरोपित को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पुछताछ की जा रही है।

महादेवी नगर में रहने वाला भानुप्रताप यादव प्रोफेशनल इंजीनियर है, जो एक बड़ी कंपनी में काम करता है। कोविड काल के दौरान वर्क फ्रॉम होम के चलते वह खंडवा में रहकर अपना काम कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर स्नैपचैट के माध्यम से वह इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़ गया, जिस पर वह अक्सर चैटिंग किया करता था। चैटिंग के दौरान भानुप्रताप ने इंटरनेशनल ग्रुप में धमकी भरे मैसेज सेंड किए। भानुप्रताप ने स्नैपचैट पर अमेरिका के एक स्कूल को उड़ाने की धमकी दे डाली, जिसकी शिकायत होने पर खंडवा पुलिस को एनसीबी दिल्ली का पत्र मिला। जिसमें उन्होंने बताया था कि खंडवा का कोई शख्स अमेरिका के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है। मामला संज्ञान में आते ही खंडवा पुलिस का साइबर सेल एक्टिव हुआ और स्नैपचैट पर धमकी भरे मैसेज करने वाले भानुप्रताप के गिरफ्तार कर लिया गया।

खंडवा सीएसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि स्नैपचैट पर इंटरनेशनल ग्रुप में धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। शख्स खंडवा के महादेवी नगर का रहने वाला भानुप्रताप यादव है, जो एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करता है। फिलहाल वह वर्क फ्रॉम होम के चलते खंडवा से ही काम कर रहा था।

सीएसपी ने बताया कि आरोपित स्नैपचैट के माध्यम से एक इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़ा था। जहां आरोपित युवक और ग्रुप के अन्य लोगों के बीच बातचीत चल रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर आरोपित युवक ने अमेरिका के एक स्कूल को बम से उड़ाने के मैसेज कर दिए। फिलहाल युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें