गोंडाः रोडवेज की अनुबंधित बस व कार के आमने-सामने की टक्कर में जहां कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को खरगूपुर थाना क्षेत्र के वन निगम डिपो के पास बलरामपुर की तरफ से आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस व गोंडा की तरफ से जा रही कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 5 लोगों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से बलरामपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। मृतकों में धानेपुर कस्बा निवासी सलमान 30 वर्ष व नगर कोतवाली बलरामपुर निवासी खुददन 28 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन घायलों को एंबुलेंस द्वारा बलरामपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें..संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा- बाहरी ताकतें खराब कर रहीं…
मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष खरगूपुर कुबेर तिवारी ने बताया कि कार व बस की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों को एंबुलेंस द्वारा बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घायलों का नाम अभी पता नहीं चल सका है। वह बेहोशी की हालत में थे। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…