Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमहामहिम कोविंद के स्वागत में गोरखपुर सजकर तैयार, कई कार्यक्रमों में लेंगे...

महामहिम कोविंद के स्वागत में गोरखपुर सजकर तैयार, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

गोरखपुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों यूपी दौरे पर है। राष्ट्रपति आज गोरखपुर जाएंगे। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यहां पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रपति भवन से जारी कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह को 20 मिनट संबोधित करेंगे। इस मौके पर गीता प्रेस में चुनिंदा लोगों को आमंत्रति किया गया है।

ये भी पढ़ें..वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराने के नाम पर ठगी, चार गिरफ्तार

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। हर प्वाइंट पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। डीएम ने बताया कि रामगढ़ताल स्थित नया सवेरा पर राष्ट्रपति परिवार के साथ शाम सात बजे के बाद पहुंचेंगे। वहां लाइट एंड साउंड शो देखेंगे। यह कार्यक्रम 29 मिनट का होगा। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम सर्किट हाउस पर करेंगे।

राष्ट्रपति का शनिवार का कार्यक्रम

गोरखपुर सर्किट हाउस आगमन: दोपहर 12:15 बजे
सर्किट हाउस से गीता प्रेस के लिए प्रस्थान: शाम 4:45 बजेगीता प्रेस पर आगमन: शाम 5 बजे
गीता प्रेस से गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान: शाम 6 बजे
गोरखनाथ मंदिर से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान: शाम सात बजे
सर्किट हाउस से नया सवेरा के लिए प्रस्थान: शाम 7:15 बजे। राष्ट्रपति रविवार को सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर सर्किट हाउस से मगहर के लिए सुबह 8ः30 पर प्रस्थान करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें