Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराजधानी में बढ़ी सतर्कता, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस कर रही गश्त

राजधानी में बढ़ी सतर्कता, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस कर रही गश्त

लखनऊ: कानपुर में जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों में हुए पथराव की घटना के बाद राजधानी लखनऊ में (Lucknow) सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी के तहत पुलिस इलाके में गश्त कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रही है।

हजरतगंज थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला मय फोर्स के साथ देर शाम को पुलिस फोर्स के साथ इलाके में गश्त करने नजर आये। हजरतगंज के पार्क रोड विधानसभा, मुख्यमंत्री आवास, मंत्री आवास और कॉलोनियों में पुलिस गश्त कर रही है। सड़क किनारे बेवजह खड़े लोगों को पुलिस ने हिदायत देते हुए नजर आ रही है।इसके अलावा संवेदनशील थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ाई जा रही है।

ये भी पढ़ें..World Bicycle Day: रायपुर, दुर्ग, रतनपुर और बिलासपुर में निकाली गई…

जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शांति व्यवस्था बनी हुई है। स्थानीय जांच एजेंसी को भी सतर्क कर दिया गया है। पुलिस के अधिकारी व थाना प्रभारी धर्मगुरुओं से सम्पर्क में है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने शांति शौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें