रायपुर: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को राजधानी रायपुर के अलावा सिविक सेंटर, भिलाई दुर्ग एवं रतनपुर, बिलासपुर में साइकिल रैली (cycle Rally) का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को शारीरिक फिटनेस गतिविधियों के लिए अपने दैनिक जीवन में साइकिल चलाने और अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और प्रेरित करना और मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति पाना है। आम नागरिकों द्वारा साइकिल को अपनाने से कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में भी मदद मिलेगी।
विश्व साइकिल दिवस के पालन के माध्यम से, नागरिकों को अपने जीवन में रोजाना कम से कम 30 मिनट शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया “फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज”। इस विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर पूरे देश में साइकिल रैलियों (cycle Rally) के माध्यम से 9.68 लाख से अधिक किमी एक ही दिन यानी 3 जून को 1.29 लाख युवा साइकिल चालकों द्वारा दूरी तय की गयी। रायपुर में इस रैली में 152 से अधिक उत्साही साइकिलिस्ट ने इसमें भाग लिया। रैली में नेहरू युवा केंद्र के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उनके स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
ये भी पढ़ें..पुलिस ने चलाया सघन अभियान, शहर के होटल व लाॅजों की…
साइकिल रैली (cycle Rally) कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए मेक इन इंडिया चौराहे से होकर तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) पर समापन किया गया। इस रैली में मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी रहे। उन्होंने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि, आज के इस दौर में स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियां अत्यंत ज़रूरी है। साइकिल ऐसा माध्यम जो न ही शरीर स्वस्थ रखेगा बल्कि पर्यावरण को भी स्वस्थ रखेगा। उन्होंने सभी को शपथ दिलाई कि “फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़।
साइकिल रैली (cycle Rally) को हरी झंडी रायपुर नगर निगम के सभापति, प्रमोद दुबे द्वारा किया गया। इन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि साइकिल को दैनिक जीवन का हिस्सा ज़रूर बनाये एवं स्वास्थ्य के लिए अपने परिवारजनों एवं सखी संबंधियों को भी जागरूक करेंगे। रैली में 150 से अधिक युवाओं ने अति उत्साह के साथ भाग लिया।
नेहरू युवा केंद्र संगठन छग निदेशक श्रीकांत पांडेय ने बताया कि, यह साइकिल रैली पूरे देश में बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस साल विश्व साइकिल दिवस की थीम “साइकिल परिवहन का एक सरल, टिकाऊ, किफायती और विश्वसनीय साधन के रूप है”। कार्यक्रम में प्रेस सूचना ब्यूरो से कृपा शंकर यादव, अतिरिक्त निदेशक, जोशी, जिला खेल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना से सुनीता चंसोरिया, रात्रि लाहिरी एवं स्वयंसेवकों के साथ साथ रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)