Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशपन्नू की धमकी के बाद अलर्ट हुई पुलिस, छावनी में बदला रेलवे...

पन्नू की धमकी के बाद अलर्ट हुई पुलिस, छावनी में बदला रेलवे स्टेशन

फरीदाबाद: खलिस्तानी समर्थक गुरुपंत पन्नू द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री को 3 जून शुक्रवार को रेल रोको आंदोलन के तहत रेल चलाए जाने को लेकर दी गई। धमकी के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने ओल्ड रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों की चैकिंग की गई वहीं उनके सामान भी भी गहनता से जांच की गई।

पुलिस के कर्मचारी रेलवे स्टेशन के चप्पे पर तैनात नजर आए और हर व्यक्ति पर नजर रखते देखे गए। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से जो भी यात्री दाखिल हो रहा था, उसकी पूरी तरह से जांच करने के बाद ही उसे रेलवे स्टेशन पर दाखिल होने दिया जा रहा था। पुलिस प्रशासन की माने तो इस धमकी के बाद पूरी तरह से पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य में जुट गई है। जीआरपी पुलिस भी सुरक्षा को कड़ी करने में अपनी भागेदारी निभाती नजर आई। फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बल्लभगढ़ तथा न्यू टाऊन रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के लिए लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया।

यह भी पढ़ेंः- जगन्नाथ मंदिर में निर्माण संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज,…

इस मामले में पुलिस अधिकारी बस इतना ही बोले कि उन्हें आदेश मिले है, जिसके चलते वह यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए हुए है। गौरतलब है कि सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा हरियाणा सरकार को ट्विटर पर 3 जून को ट्रेनें बंद करने की धमकी दी गई थी और ऐसा न करने पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को परिणाम भुगतने के लिए कहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें