spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराज्यसभा के सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, निर्वाचन अधिकारी ने सौंपे प्रमाणपत्र

राज्यसभा के सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, निर्वाचन अधिकारी ने सौंपे प्रमाणपत्र

लखनऊः उत्तर प्रदेश कोटे के राज्यसभा के सभी 11 उम्मीदवारों के निर्वाचित होने की घोषणा कर दी गयी है। सभी नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को शुक्रवार को प्रमाणपत्र मिल गया है। किसी भी सीट पर मतदान नहीं हुआ। नाम वापसी का समय पूरा होते ही निर्वाचित होने की घोषणा की गयी है। द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 में विधानसभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के उपरान्त सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की है।

निर्वाचन अधिकारी दुबे ने बताया कि तीन जून को दोपहर तीन बजे नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के उपरान्त सभी 11 प्रत्याशियों को राज्यसभा के सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेन्द्र कुमार नागर, डॉ के. लक्ष्मण मिथलेश कुमार, बाबू राम निषाद, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, दर्शना सिंह एवं श्रीमती संगीता यादव निर्विरोध निर्वाचित की गईं।

ये भी पढ़ें..‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के लिए तैयार हरियाणा, कल गृहमंत्री अमित…

इसके साथ ही कपिल सिब्बल-निर्दलीय, रालोद के जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी से जावेद अली खाँ राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए। हालांकि कपिल सिब्बल और जयंत चौधरी सपा के समर्थन से ही जीते हैं। निर्वाचन अधिकारी दुबे ने राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें