मुंबई: रेल यात्रियों की बेहतर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ नालासोपारा (Nalasopara) बखूबी स्टेशन पर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है, इसी क्रम में आरपीएफ ने फिर से नालासोपारा रेलवे स्टेशन (Nalasopara) पर शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर वसई जीआरपी को सौप दिया है, जिसकी जांच वसई जीआरपी कर रही है।
ये भी पढ़ें..French Open 2022: फाइनल में पहुंची इगा स्विएटेक, दर्ज की लगातार…
बताया गया है कि 1 जून को आरपीएफ के ए.सी. विनोद कुमार शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल सतपाल सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी करने के बाद 01 मोबाइल चोर सद्दाम मुस्लिम रहाण (30) निवासी, वसई (पश्चिम) प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 से नालासोपारा स्टेशन (Nalasopara) से धर दबोचा गया, पूछताछ के बाद उसने चोरी के मोबाइल का अपना दोषी कबूल कर लिया और उसे जीआरपी वसई को सौंप दिया गया। मोबाइल की कीमत 10,500 रुपये बताया गया है। फिलहाल, वसई जीआरपी ने आरोपी सद्दाम के ऊपर धारा 379 के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।
क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा ड्रग्स माफिया
मुंबई: मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच 02 यूनिट की टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, शख्स मोटरसाइकिल से ड्रग्स लेकर जा रहा था, तभी यूनिट 02 की टीम ने यह कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने बताया कि वसई पूर्व रेंज नाका,उडपी होटल स्थित 21 वर्षीय शख्स मोटरसाइकिल क्र.(एमएच 48-बीएक्स 5326) से हेरोइन (ड्रग्स) लेकर जा रहा था, तभी यूनिट 02 (क्राइम ब्रांच) की टीम ने शख्स को धर दबोचा। कार्रवाई में शख्स के पास से 8 ग्राम हेरोइन ड्रग्स) बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि,हेरोइन की कुल कीमत 80,000 रुपये आकी गयी है तथा 30 हजार रुपये मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कृष्णा मिरयाला (21) को गिरफ्तार किया गया है और यूनिट 02 (क्राइम ब्रांच ) में कार्यरत मंगेश चव्हाण की शिकायत पर वालीव पुलिस ने आरोपी कृष्णा के ऊपर एनडीपीएस एक्ट केस तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)