Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल: पहाड़ों के दुर्गम स्थानों पर 'जीवनधारा' साबित हो रही मोबाइल एंबुलेंस...

हिमाचल: पहाड़ों के दुर्गम स्थानों पर ‘जीवनधारा’ साबित हो रही मोबाइल एंबुलेंस सेवा

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के मकसद से शुरू की गई जीवन धारा मोबाइल एंबुलेंस सेवा (Mobile Ambulance Service) व मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इन सेवाओं के माध्यम से पहली बार अति दुर्गम व स्वास्थ्य सुविधा से वंचित और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता प्रदान की जा रही हैं। जीवन धारा मोबाइल एंबुलेंस सेवा (Mobile Ambulance Service) में चिकित्सक व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ तैनात कर गांव-गांव व घर-घर मरीजों की जांच कर उनका उपचार सुनिश्चित किया है।

ये भी पढ़ें..यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’, सीएम योगी ने…

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लगभग 10 जीवन धारा मोबाइल एंबुलेंस तैनात की। इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से बी.पी., मधुमेह और कैंसर सहित अन्य बीमारियों की जांच करने के साथ-साथ ओपीडी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। स्वास्थ्य जांच के उपरांत मरीजों को बीमारी से संबंधित उपचार व दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि आरम्भिक चरण में राज्य के सात जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन के दुर्गम क्षेत्रों में जीवन धारा मोबाइल एंबुलंेस सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। कांगड़ा, मंडी और शिमला जिला में दो-दो और चंबा, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिला में एक-एक जीवन धारा मोबाइल एंबुलेंस तैनात की गई है।

उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से गत एक वर्ष के दौरान दुर्गम क्षेत्रों में 2131 कैंप लगाए गए। 86544 ओपीडी, एनसीडी यानि बी.पी. शुगर जैसी बीमारी से संबंधित 15588 मामलों की जांच, 1352 गर्भवती महिलाओं की जांच और विभिन्न बीमारियों से संबंधित 64440 टेस्ट इस सेवा के माध्यम से किए गए। जीवन धारा मोबाइल एंबुलंेस सेवा के माध्यम से अब तक कुल 104608 लोगों की ओपीडी जांच और 74273 विभिन्न प्रकार के लैबोरेटरी टैस्ट किए जा चुके है।

प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान भी जीवन धारा मोबाइल एंबुलंेस सेवा (Mobile Ambulance Service) ने बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए बेहतरीन कार्य किया है। कोविड काल में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के दिशा-निर्देशानुसार स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य जीवन धारा मोबाइल एंबुलंेस सेवा ने किया हैं। इस महामारी से बचाव के दृष्टिगत कोविड टीकाकरण, सामान्य बीमारों को उपचार सुविधा, घर-घर दवाईयों की पहुंच सुनिश्चित कर राज्य सरकार ने इस सेवा के द्वारा आम लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें