Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दोबारा चालू होगी कोरोना में बंद हुई...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दोबारा चालू होगी कोरोना में बंद हुई ये सुविधा

indian_railways

रायपुर: कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से यात्रियों को अनारक्षित टिकट यानी जनरल टिकट (General Ticket) नहीं दी जा रही थी, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी बीच रेलवे ने यात्रियों को राहत दी है। रेलवे ने अनारक्षित टिकट यानी जनरल टिकट की सुविधा फिर से शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..हार्दिक पटेल ने ली भाजपा की सदस्यता, बोले- प्रधानमंत्री का छोटा…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 112 ट्रेनों के आरक्षित कोच में जनरल टिकट (General Ticket) की सुविधा देने का फैसला लिया है। इनमें 16 एक्सप्रेस ट्रेनों में यह व्यवस्था तत्काल लागू हो जाएगी, बाकी ट्रेनों में जून और जुलाई तक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 76 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी शीघ्र ही जनरल टिकट (General Ticket) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जारी आदेश के तहत 28 ट्रेनों में अभी से ही तत्काल प्रभाव से जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है।

बिलासपुर रेल जोन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सुविधा को फेज मैनर में शुरु किया जा रहा है। पहले चरण में आज एक जून से 4 एक्सप्रेस ट्रेनों में ये सुविधा शुरू की जा रही है। जिनमें दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस शामिल है। इसके बाद दूसरे चरण में 14 जून से दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस और दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस में ये सुविधा शुरु की जाएगी। बाकी बचे अन्य ट्रेनों में अलग- अलग आगामी तिथियों में ये सुविधा बहाल होती जाएगी। जिसमें 2 जून से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक शेड्यूल के के हिसाब से बाकी सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी ये सुविधा मिलने लगेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें