लखनऊः राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकांश जनपदों में मौसम का सितम लगातार जारी है। सुबह से तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही आर्द्रता के कारण उमस भी काफी बढ़ गयी है। इस भीषण गर्मी के चलते लोग बीमार भी पड़ रह हैं। इसलिए गर्मी में घर से बाहर निकलने से परहेज करें। लेकिन अगर घर से बाहर किसी काम से निकलना पड़े तो काॅटर के कपड़े पहनें और चेहरे और सिर को कपड़े से पूरी तरह से कवर कर के रखें। साथ ही अपने साथ पानी जरूर रखें।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पांच जून तक बारिश होने की संभावना नहीं दिख रही है। इस कारण तापमान में गिरावट के कोई आसार नहीं हैं। गुरुवार को भी सुबह 11 बजे ही झांसी का तापमान 36.4 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार आंधी की संभावनाएं तो बन रही हैं लेकिन पांच जून तक अभी बारिश की कोई संभावना नहीं दिखती। इस कारण मौसम और शुष्क होगा। अभी आर्द्रता कई जगहों पर ज्यादा है। इस कारण उमस भरी गर्मी दिख रही है लेकिन आगे शुष्क होता जाएगा।
ये भी पढ़ें..राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस को सता रहा सेंधमारी का डर, विधायकों…
गुरुवार को प्रयागराज का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 31.2, बरेली का 31.6, फुर्सतगंज का 33.6, गोरखपुर का 32.2, झांसी का 36.4, लखनऊ का 32, मेरठ का 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं आर्द्रता प्रयागराज का 46 प्रतिशत, बहराइच का 71 प्रतिशत, बरेली का 31.6 प्रतिशत, फुर्सतगंज का 52 प्रतिशत, गोरखपुर का 63 प्रतिशत, झांसी का 29 प्रतिशत, लखनऊ का 66 प्रतिशत और मेरठ की आर्द्रता 44 प्रतिशत बनी हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…