Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतYoutube से सीख बनाया बम और कर दिया धमाका एक घायल

Youtube से सीख बनाया बम और कर दिया धमाका एक घायल

बागपत: बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के एक युवक ने यूट्यूब से बम बनाना सीखकर विस्फोट कर दिया। विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बागपत ने यूट्यूब से वीडियो हटाने की प़़त्राचार प्रक्रिया आरंभ्भ कर कर दी है। बड़ौत कोतवाली क्षे़त्र के बिजरौल गांव में 27 मई की सुबह नरेंद्र के घर के सामने एक विस्फोट हुआ था। जिसमें उसका लड़का गौतम घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए भेजकर नरेंद्र की पत्नि कमलेश ने गांव के एक व्यक्ति पर बम द्वारा जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया। सूचना पर एसपी बागपत ने मौके पर पहुंचकर मामले जी जांच की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें..चोरी की बाइक पर हथियारों के बल पर करते थे लूटपाट,…

एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूचना के अधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गयी थी। घटना का बुधवार को खुलासा किया गया है। जांच में एक व्यक्ति जिसका नाम रणवीर है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि नरेंद्र व उसके परिवार से उसका 15 साल से प्रेम भाव है। लेकिन कुछ समय से उसका मनमुटाव हो गया था और वह नरेंद्र व उसके परिवार से रंजिश रखने लगा।

बदला लेने के लिए बनाया था बम

एसपी नीरज कुमार जौदान ने बताया कि रणवीर ने बदला लेने के लिए यूट्यूब पर बम बनाना सीखा और बाजार से उपलब्ध सामान लाकर नरेंद्र के घर के गेट पर लगा दिया जैसे ही गौतम सुबह गेट खोलने के लिए आया बम फट गया। गौतम की हालत अब ठीक है।

यूटयूब से हटाया जाएगा वीडियो

एसपी ने यूट्यूब पर अपलोड वीडियो को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसका पत्राचार किया जा रहा है। एसपी ने जनपद के सभी लोगों से अपील की है। अपने बच्चों पर निगरानी रखे बच्चे कही इंटरनेट का दुरूपयोग तो नहीं कर रहे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें