Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBagpat: युवाओं को दी साइबर क्राइम की जानकारी, बचाव के बताए उपाय

Bagpat: युवाओं को दी साइबर क्राइम की जानकारी, बचाव के बताए उपाय

बागपत: साइबर जागरूकता (cyber awareness) को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को जारूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये है। जिसको लेकर विभागों द्वारा वर्चुअल माध्यम से साइबर जागरूता कार्यक्रम (cyber awareness) चलाया गया। साइबर सेल व नेहरू युवा केंद्र द्वारा बुधवार को साइबर क्राइम जागरूकता को लेकर जानकारी दी गयी।

ये भी पढ़ें..अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के लिए की पद्म विभूषण की…

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरु युवा केंद्र द्वारा बुधवार को एक वचुर्वल बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक के दौरान जिला सूचना विभाग एवं जिला साइबर सेल के समन्वय से साइबर जागरूकता दिवस आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को साइबर क्राइम की जानकारी दी गयी।

इस दौरान बताया गया कि किस तरह इंटरनेट पर धोखाधड़ी की जाती है और उनसे कैसा बचा जा सकता है। प्रभारी जिला साइबर सेल ने बताया कि ज्यादातर साइबर क्राइम पैसों की अवैध उगाही को लेकर किये जाते हैं जिनसे थोड़ी सी सावधानी अपनाकर ही बचा जा सकता है। सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल एवं वेवजह के लिंक पर विजिट नहीं करने से साइबर अपराधों से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ साइबर अपराध घटित हो भी जाये तो उसे तुरंत इसे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और अपने नजदीकी थाने को सूचित करना चाहिए।

साइबर क्राइम के दौरान तुरंत रिपोर्ट करने से कुछ हद तक ठगी से बचा जा सकता है। बता दें कि ग्रह मंत्रालय भारत सरकार ने सभी सरकारी विभागों से साइबर जागरूकता मुहिम (cyber awareness) चलाने का आह्वान किया है, जिसके अंतर्गत जनपद में हर माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर सुरक्षा के विषय में अवगत कराया जायेगा।

इस जागरूकता कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से साइबर क्राइम सेल से उपनिरीक्षक उपदेश शर्मा, रवि शंकर, मोहित सारस्वत, अजय सैनी, सौरभ चैहान तथा नेहरु युवा केंद्र से नितीश भारद्वाज, आजाद तोमर, अर्जुन देव त्यागी, इनाम उल हसन, सुषमा त्यागी, प्रशांत धामा, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें