नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरा आजम खान 27 महीने सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से उनकी मुलाकात हुई, अखिलेश यादव खुद उनसे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल मिलने पहुंचे जहां वह भर्ती हैं। ढाई घंटे तक दोनों के बीच मुलाकात चली, इस बैठक में बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे। हालांकि खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि इस मुलाकात कराने के पीछे कपिल सिब्बल का हाथ माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें..कश्मीर में पांच महीनें में 15 सुरक्षाकर्मी हुए शहीद, मोदी जी…
इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुलाकात की तस्वीर को डालकर कहा कि, हम सबकी दुआ है कि आजम साहब शीघ्रतम स्वस्थ हों। वहीं, पार्टी ने भी तस्वीरों को डालकर कहा कि, अखिलेश यादव जी ने दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल पहुंच कर जाना वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता जनाब आजम खान साहब का स्वास्थ्य जाना।
आजम खान के जेल से रिहा होने के बाद से ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी, जिसके बाद लगातार अखिलेश यादव पर दबाब बढ़ रहा था। क्यूंकि पिछले काफी दिनों से आजम खान की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें सुर्खियों में थी। इसलिए दोनों की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)