Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलचार पहलवानों को पटखनी दे दिव्या ने बनाई टीम इंडिया में जगह,...

चार पहलवानों को पटखनी दे दिव्या ने बनाई टीम इंडिया में जगह, कामनवेल्थ गेम्‍स में लेंगी हिस्‍सा

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर तहसील क्षेत्र के पुरबालियान गांव की अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दिव्या (Divya Kakran) काकरान का चयन कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम में हुआ है। वह 68 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके चयन से गांव और जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें..ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने का वीडियो वायरल, AIMC के वकील का दावा-‘शिवलिंग नहीं फव्वारा है’

बता दें कि लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में सोमवार को कॉमनवेल्थ खेल में चयन के लिए कुश्ती खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। दिव्या ने हरियाणा की पहलवान सोनिका हुड्डा, नैना, राधिका व निशा दाहिया को हराकर भारतीय टीम में जगह पक्की की है। दिव्या ने स्वर्ण, सिल्वर और कांस्य मिलाकर अब तक कुल 78 पदक जीते हैं। दिव्या काकरान के पिता सूरजवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 28 जुलाई से आठ अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में दिव्या देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनका लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है।

उल्लेखनीय है कि दिव्या (Divya Kakran) ने इससे पहले वर्ष 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए कामनवेल्थ खेल में कांस्य पदक जीता था। यूपी में वह लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। डेढ़ माह पूर्व नेशनल बाडी बिल्डर सचिन प्रताप के साथ 10 अप्रैल को दिव्या की सगाई हुई है। दिव्या दिल्ली के शाहदरा रेलवे स्टेशन पर सीनियर टिकट कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें