Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाकोरोना-अज्ञात बुखार ने तानाशाह की उड़ाई नींद, सेना को सौंपा दवाओं की...

कोरोना-अज्ञात बुखार ने तानाशाह की उड़ाई नींद, सेना को सौंपा दवाओं की आपूर्ति का जिम्मा

प्योंगयांगः उत्तर कोरिया में कोरोना और अज्ञात बुखार से कोहराम मचा हुआ है। वायरस संक्रमण के भयावह प्रसार से चिंतित किम जोंग उन ने दवाओं की अबाध आपूर्ति करने का जिम्मा सेना को सौंपा है। उन्हें काम पर लगाने का आदेश दिया है। देश में इस वक्त 12 लाख से अधिक लोग अज्ञात बीमारी की गिरफ्त में है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली है।

उत्तर कोरिया में रविवार को 39,2000 मरीजों में बुखार की पुष्टि हुई है। उत्तर कोरिया ने अपने यहां कोरोना की पहली लहर की घोषणा 12 मई को की है। तब से देश में लॉकडाउन है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन बीए.2 के मरीज सामने आने से तानाशाह शासक किम जोंग उन की नींद उड़ गई है। अप्रैल के अंत से 15 मई तक बुखार की चपेट में आए रोगियों की कुल संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है।

ये भी पढ़ें..छात्रों की काउंसिलिंग के लिए टोलफ्री नंबर जारी, विशेषज्ञ देंगे करियर…

इनमें से 64,8000 ठीक हो चुके हैं और 50 की मौत हो चुकी है। किम जोंग उन ने कहा है कि देश में आजादी के बाद से अब तक का यह सबसे गंभीर आपातकाल है। लॉकडाउन का मकसद वायरस के प्रसार की कड़ी को तोड़ना है। उल्लेखनीय है कि 8 मई को राजधानी प्योंगयांग में ओमिक्रॉन का पहला मरीज सामने आया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें