Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबड्रोन के बाद BSF ने पकड़ा पाकिस्तान से आया जासूस कबूतर

ड्रोन के बाद BSF ने पकड़ा पाकिस्तान से आया जासूस कबूतर

चंडीगढ़ः पाकिस्तान ने पंजाब के रास्ते भारत में ड्रोन से घुसपैठ करने की कोशिश के बाद अब कबूतरों को सीमापार भेजने की साजिश रचनी शुरू कर दी है। वहीं पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने रविवार को गुरदासपुर सेक्टर में पाक से भेजे गए कबूतर को पकड़ा है। पंजाब में करीब आठ माह बाद पाकिस्तान ने कबूतर के जरिये घुसपैठ की है। इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने रविवार तड़के करीब चार बजे पठानकोट के बमियाल बार्डर पर पाकिस्तान के ड्रोन को फायरिंग कर खदेड़ा था।

ये भी पढ़ें..सवारी भरे ऑटो को ट्रक ने कुचला, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

बता दें कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 89 बटालियन के जवानों ने गुरदासपुर सेक्टर के बीओपी मेटला में सुबह सीमा पर उड़ रहे कबूतर को देखा। कबूतर के पंख रंगे होने से जवानों को कुछ शक हुआ। इसके बाद जवानों ने कबूतर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। कबूतर के पैर में पाकिस्तान का छल्ला और लाल रंग का झंडा बंधा है। इस पर एक पक्षी की तस्वीर के साथ 0318-469288 5 लिखा हुआ है।

बीएसएफ ने कबूतर को जैविक विभाग के अधिकारियों को सौंपा है। जैविक विभाग ने कबूतर को स्कैन किया है पर अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। आशंका जताई जा रही है कि लाल रंग का झंडा भेजकर पाकिस्तान ने आने वाले दिनों में किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिए जाने का संकेत दिया है।

पाकिस्तान फिर की ड्रोस से घुसपैठ करने की कोशिश

इससे पहले पाकिस्तान ने पठानकोट सेक्टर के रास्ते ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश जिसे बीएसएफ ने नाकाप कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने रविवार तड़के करीब चार बजे पठानकोट के बमियाल बार्डर पर पाकिस्तान के ड्रोन को देखा। यह ड्रोन पहाड़ीपुर पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में घुसा। इस देखते ही बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब दस मिनट की फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया। बीएसएफ ने इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने करीब छह घंटे तक सीमावर्ती गांवों में सर्च आपरेशन किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें