Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश23 मई से शुरू होगा यूपी विधानमंडल का बजट सत्र, 26 मई...

23 मई से शुरू होगा यूपी विधानमंडल का बजट सत्र, 26 मई को पेश होगा बजट

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र 23 मई से शुरु हो रहा है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 26 मई को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट सत्र के दौरान योगी सरकार सदन से कई विधेयक भी पारित कराएगी। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 23 मई को पूर्वाह्न 11 बजे विधान मंडल के दोनों सदनों में संयुक्त रूप अभिभाषण देंगी।

इसी के साथ प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र प्रारम्भ हो जाएगा। प्रदेश सरकार की तरफ से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 26 मई को पूर्वाह्न 11 बजे वर्ष 2022-23 का आय व्यय का बजट पेश करेंगे। इससे पहले 24 और 25 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी। 27 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और कई विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..UAE के राष्ट्रपति होंगे शेख मोहम्मद बिन जायद, सुप्रीम काउंसिल की…

28 और 30 मई को सदन में बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद 31 मई को सदन में बजट पर मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के बजट में युवाओं, किसानों और महिलाओं के हितों पर फोकस किया गया है। यूपी सरकार का बजट सुशासन, शिक्षा, सुरक्षा और विकास पर आधारित होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें