फरीदाबाद: फरीदाबाद के नहरपार स्थित हनुमान नगर में नशे के आदी युवक ने गुरुवार रात को अपने मां-बाप की कैंची घोंपकर हत्या कर दी। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के नहरपार स्थित हनुमान नगर की गली नंबर-5 में रहने वाले वीरसिंह अपनी पत्नी चम्पा और बेटे जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ रहते है। बताया गया है कि जितेंद्र कोई काम नहीं करता था और नशे का आदी था। इस बात को लेकर घर में आए दिन घर में झगड़ा होता रहता था। गुरुवार की रात भी परिवार के बीच झगड़ा हुआ और देर रात जितेंद्र उर्फ जीतू ने अपने पिता वीर सिंह व मां चम्पा की कैंची घोंपकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः-पुलवामा में दहशतगर्दों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, 24 घंटे में…
घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। शुक्रवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर में कोई हलचल न होने पर दरवाजा तोड़कर देखा पति-पत्नी मृत पड़े थे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…