मुंबईः अपने फैशन सेंस से अक्सर चर्चाओं में रहने वाली उर्फी ने फिर एक बार इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उर्फी जावेद ने अपने फैशन सेंस के साथ नया कारमाना करते हुए ब्रा और एक पारदर्शी कपड़ा लपेटा। खास बात ये है कि ये उर्फी की कोई नॉर्मल नहीं बल्कि बेहद खास ब्रालेट है। इसे एक्ट्रेस ने खुद समंदर किनारे पाई जाने वाली एनिमल शैल से तैयार किया है।
समंदर किनारे आग लगा रही हैं उर्फी जावेद, पहने ऐसे कपड़े कि…
सम्बंधित खबरें