हिसार: ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने गांव नंगथला में नियमों के विपरीत गांव के बीच में बने शराब ठेके की शिकायत की सुनवाई करते हुए एक्साइज विभाग के अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए उसे चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गांव के बीच से शराब के ठेके को तुरंत प्रभाव से हटाने के भी निर्देश दिए हैं। वे गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
शहर के निजी स्कूल से जुड़े एक अन्य मामले में ऊर्जा मंत्री ने बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग तथा हांसी के विधायक विनोद भयाना द्वारा की गई जांच में आरोप गलत पाए जाने पर शिकायतकर्ता के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस मामले में स्कूल के प्रधान एवं प्राचार्य आदि के विरुद्ध फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत की गई थी।
पूर्व जिला पार्षद बीरमती व गांव तलवंडी राणा अन्य निवासियों द्वारा रखी गई शिकायत की सुनवाई करते हुए ऊर्जा मंत्री ने पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा को 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि ग्रामीणों को गंदे पानी की निकासी का समाधान हो सके। बलविंद्र, सुरेश कुमार निवासी डडल पार्क हांसी द्वारा नहरी पानी की चोरी की शिकायत की सुनवाई करते हुए ऊर्जा मंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को पानी की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा। समिति की बैठक में राममेहर पुत्र जगमाल व तुलसी पुत्र धनराज निवासी सुल्तानपुर की शिकायत पर कृषि उप निदेशक डॉ. विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में छह अधिकारी, कर्मचारी की गलती पाई गई है।
यह भी पढ़ेंः-ताजमहल के 22 कमरों को खुलवाने की याचिका खारिज, कोर्ट ने…
कैमरी गांव के राजेश कुमार, नोंरग व सुरेश द्वारा गांव के तालाब की सफाई व खुदाई न करने की शिकायत पर बिजली मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तालाब की खुदाई व सफाई का कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिए। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि संबंधित कार्य को लेकर एस्टिमेट भेजा गया है, स्वीकृति मिलने उपरांत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। सरोज सरपंच ग्राम पंचायत ढ़ाणा कला की सर्विस रोड़ को लेकर की गई शिकायत पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसका प्रपोजल भेजा गया है। स्वीकृति मिलने उपरांत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत बांडाहेड़ी की सरपंच सुमित्रा की जमीन पर कब्जा करने संबंधी शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि संबंधित के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…