Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमRajasthan: सीतापुरा रोड पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार...

Rajasthan: सीतापुरा रोड पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार नवदंपती को रौंदा

accident

जयपुर: सांगानेर थाना इलाके में गुरुवार सुबह बाइक सवार दंपती सीतापुरा (Sitapura) स्थित एक फैक्ट्री में काम पर जा रहा था। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे पानी से भरे टैंकर ने उन्हें टक्कर मारता निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के शव के टुकड़े कई मीटर तक सड़क पर बिखर गए। सूचना मिलने के बाद सांगानेर सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को एंबुलेंस की सहायता से महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया।

ये भी पढ़ें..ज्ञानवापी मस्जिद मामले में न्यायालय ने कहा-जारी रहेगी कोर्ट कमिश्नर की…

थानाधिकारी बृजमोहन काव्या ने बताया कि बाइक सवार दंपती सीतापुरा (Sitapura) स्थित एक फैक्ट्री में काम पर जा रहे थे तभी सीतापुरा (Sitapura) रोड पर इंडिया गेट के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे पानी से भरे टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतकों की शिनाख्त बूंदी निवासी 25 वर्षीय आसाराम और 24 वर्षीय अनीता के रूप में हुई है, जिनकी अभी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी और दोनों मालपुरा गेट थाना इलाके में किराए से कमरा लेकर रह रहे थे।

हादसे में बाइक भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस ने जैसे-तैसे मृतकों के शवों को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। वहीं, हादसे के बाद फरार हुए चालक को उसके ट्रैक्टर नंबर के आधार पर ढूंढा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें