उदयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को उदयपुर के गुलाबबाग में नवस्थापित बर्ड पार्क (bird park) का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस नवसंकल्प शिविर में भाग लेने के लिए बुधवार को उदयपुर पहुंच गए थे। गुरुवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने सुबह साढ़े दस बजे गुलाबबाग में नवनिर्मित राजस्थान के पहले बर्ड पार्क (bird park) का लोकार्पण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री गुलाबबाग में ही सरस्वती भवन पुस्तकालय के सामने स्थित गांधी मूर्ति पार्क पहुंचे और वहां पर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने बर्ड पार्क के लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण किया।
ये भी पढ़ें..बच्चों के टिफिन के लिए बनायें पोषण से भरपूर बनाना पैन केक, जानें रेसिपी
इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा, डॉ. गिरिजा व्यास, रामलाल जाट, परसादी लाल मीणा, सज्जन कटारा, जगदीश राज श्रीमाली, पंकज शर्मा, फिरोज अहमद शेख, महापौर जीएस टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, अरुण टांक, नजमा मेवाफरोश आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) आरके खेरवा ने बताया कि शहर के हृदयस्थल पर गुलाबबाग में करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये की लागत वाले इस आकर्षक बर्ड पार्क का निर्माण पर्यटन विभाग, वन विभाग, नगर निगम व यूआईटी ने संयुक्त रूप से करवाया गया है। निर्माण कार्य आरएसआरडीसी लिमिटेड ने किया है। करीब 5.11 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हुए गुलाबबाग के 3.85 हेक्टेयर में बर्ड पार्क का निर्माण किया गया है।
इस पार्क के लिए पर्यटन विभाग ने 8 करोड़, नगर निगम ने 1.75 करोड़, यूआईटी ने 1.74 करोड़ रुपये दिए हैं। बर्ड पार्क के प्रभारी एवं उप वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि बर्ड पार्क में पर्यटकों को एशियन, आस्ट्रेलियन, अफ्रीकन और अमरीकन परिंदों के दीदार हो सकेंगे। इसमें कुल 28 प्रजातियों के पक्षियों को रखा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…