Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिजेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बोले-सीएम ने राजस्थान को...

जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, बोले-सीएम ने राजस्थान को बनाया अपराधों का प्रदेश

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे। यहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया। उन्होंने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सभा को भी संबोधित किया। अपने शुरुआती सम्बोधन में ही वे चुनावी मोड में आने के साथ कुछ आक्रामक दिखे। उन्होंने राजस्थान प्रदेश को अमन-चैन का प्रतीक बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें..रायपुर को स्वच्छ शहर बनाने की कवायद, इस शहर जैसी होगी…

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान की सुख- शांति छीनने का साथ ही अपराध में प्रदेश को अग्रणी बना दिया। राजस्थान को सबसे अधिक बलात्कार और अपराधों वाला प्रदेश बना दिया। नड्डा ने राजस्थानवासियों से अपील की कि इस बार वे राजस्थान में डबल इंजन की सरकार देखना चाहते हैं। अपने सम्बोधन में उन्होंने हनुमानगढ़ आने का कारण भाजपा कार्यालय का उद्घाटन बताने के साथ ही जिले से उनके खास रिश्ते के बारे में भी बताया। जेपी नड्डा के सुपुत्र हनुमानगढ़ में ही ब्याहे हैं। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपिनी, पीलीबंगा विदायक धर्मेन्द्र मोची, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया आदि मौजूद रहे।

नड्डा राजस्थान दौरे के दूसरे दिन हनुमानगढ़ पहुंचे और 11 बजे से सवा 12 बजे तक हनुमानगढ़ जंक्शन से भाजपा के नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया। यहीं से उन्होंने बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, धौलपुर, नागौर, अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों के पार्टी कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया। साढे़ 12 बजे हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की और दोपहर 1 बजे हनुमानगढ़ के सुखासिंह महताब सिंह गुरुद्वारे में अरदास की। नड्डा का ये दौरा एक तरह से पार्टी के 2023 के मिशन का आगाज माना जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हनुमानगढ़ से बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया। बीकानेर के करणी नगर क्षेत्र में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय में बीकानेर शहर और देहात के कार्यालय रहेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश भाजपा कार्यक्रम के लिए प्रभारी बनाए गए हरिराम रणवा, विधायक सुमित गोदारा, बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, ताराचंद सारस्वत सहित जिले के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें