Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशझुलस रहे दिन, तप रहीं रातें, 46 डिग्री पहुंचा इस राज्य का...

झुलस रहे दिन, तप रहीं रातें, 46 डिग्री पहुंचा इस राज्य का तापमान

heat-wave1-

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan ) में अब दिन के साथ-साथ रातें भी झुलसाने लगी हैं। बांसवाड़ा, उदयपुर, फलौदी समेत कई शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। इन शहरों में दिन के साथ ही रात में भी गर्म हवा चलने लगी हैं। मई के पहले सप्ताह ने ही ऐसे तेवर दिखा दिए हैं। पूरा राजस्थान तप रहा है। पिछले सालों में मई में राजस्थान (Rajasthan) के चूरू और फलौदी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड भी तोड़ चुका है। इस महीने की शुरूआती पारी इतनी धमाकेदार रही है कि अंतिम दिनों तक कुछ जिलों में पारा 50 के पार होने की आशंका बन गई है। अब 14 मई तक राज्य में जबरदस्त गर्मी पड़ने का अलर्ट है। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा जिलों में गर्म हवा के थपेड़े परेशान करेंगे। इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें..युद्ध संकट के बीच जेलेंस्की ने जताई वैश्विक खाद्यान्न संकट की…

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, मंगलवार को जयपुर, कोटा, नागौर समेत 17 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जयपुर में सुबह 11 बजे के बाद से ही लू चलने लगी। दोपहर 12 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा। कूलर-एसी भी बेअसर होने लगे हैं। जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर,  नागौर,  डूंगरपुर,  जालोर और पिलानी में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सबसे गर्म दिन जालोर में रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

जयपुर,  उदयपुर,  फलौदी,  भीलवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहने लगा है। इसके चलते रात में भी भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है। बांसवाड़ा में सोमवार रात तापमान (न्यूनतम) 33.6 और उदयपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) रहा। 11 से 14 मई तक राज्य में तेज गर्मी के साथ हीटवेव चलने की आशंका है। इस दौरान सबसे ज्यादा गर्म हवाओं का प्रभाव बीकानेर, चूरू,  हनुमानगढ़,  गंगानगर और झुंझुनूं में रहेगा। इन जिलों के अलावा मौसम विभाग ने अलवर,  भरतपुर, कोटा, बूंदी, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में भी तेज हीटवेव चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। 15 मई से राज्य में हीटवेव से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें