Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइममाइनिंग का काम दिलवाने के नाम पर ठगे लाखों, पिता-पुत्र पर केस...

माइनिंग का काम दिलवाने के नाम पर ठगे लाखों, पिता-पुत्र पर केस दर्ज

फतेहाबाद: राजस्थान में माइनिंग का काम दिलवाने के नाम पर फतेहाबाद के एक वकील से पिता-पुत्र ने लाखों रुपये ठग लिए। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने सोमवार को पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में भट्ठा कालोनी फतेहाबाद निवासी सचदेव कुमार एडवोकेट ने कहा है कि वह जगदीश चन्द्र बिश्नोई निवासी सेक्टर 16-17 हिसार को पहले से जानता था। पिछले जून माह में जगदीश उससे मिला और कहा कि उसका लड़का नवीन उर्फ बबलू राजस्थान में माईनिंग का काम करता है और अच्छा प्रॉफिट कमा रहा है। जगदीश ने उससे कहा कि वह भी 20 लाख रुपये की इन्वेस्टमेंट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकता है। इन बाप-बेटे की बातों पर विश्वास करके उसने 15 लाख रुपये इन्हें दे दिए जबकि बकाया 5 लाख रुपये कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद देने की बात कही। सचदेव कुमार ने कहा कि जगदीश ने उसे जून-जुलाई महीने से ही प्रॉफिट मिलना शुरू होने की बात कही थी, लेकिन अब तक उसे न तो कोई प्रॉफिट के पैसे मिले और न ही उक्त लोग उसके 15 लाख रुपये लौटा रहे है।

यह भी पढ़ेंः-भाजपा सांसद ने कांग्रेस सरकार को बताया निरंकुश, लगाये आरोप

जब उसने इस बारे उक्त लोगों को कानूनी नोटिस भेजा तो उन्होंने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दी। सचदेव कुमार ने आरोप लगाया कि उक्त पिता-पुत्र ने षडयंत्र रचकर माइनिंग में प्रॉफिट के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे 15 लाख रुपये ऐंठे है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें