Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमजशपुर: दर्दनाक हादसे में बच्चों के सिर से उठा मां का साया,...

जशपुर: दर्दनाक हादसे में बच्चों के सिर से उठा मां का साया, पिता का भी छूटा साथ

Accident

रायपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में दो मासूम बच्चों के सिर से मां के साथ-साथ पिता का साया उठ गया। सड़क हादसे ( road accident) में जहां मां और पिता की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं दोनों मासूम बच्चे भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कुनकुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी सौरभ बंसल अपनी पत्नी निंशु बंसल और दो बच्चों के साथ जशपुर गये हुए थे। शनिवार रात पूरा परिवार कार से वापस कुनकुरी लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार कार दूसरी तरफ से आ रही ट्रक के डीजल टैक से टकरा गयी। इस सड़क दुर्घटना ( road accident) में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और परिवार के सभी सदस्य दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर ही फंस गये। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे पति-पत्नी सहित दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। जिसमें कार चला रहे सौरभ को गंभीर चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें..49 लाख रुपये से बदलेगी ऊना की तस्वीर, सांसद अनुराग ठाकुर…

वहीं, इस घटना में कार के सामने की सीट में बैठी सौरभ बंसल की पत्नी निशु बंसल के साथ ही पिछले सीट पर बैठे दोनों बच्चों को भी गंभीर चोटें आई थीं। आनन-फानन में निशु बंसल और दोनों बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान निशु बंसल की हालत लगातार बिगड़ने पर उन्हें रात को ही रांची रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही निशु बंसल की भी सांसें थम गईं। बच्चों की भी हालत नाजुक होने के कारण उन्हे डॉक्टरों की टीम ने बेहतर उपचार के लिए रांची रेफर कर दिया हैं। कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि मृतक सौरभ बंसल का कुनकुरी में मेडिकल स्टोर के साथ ही कपड़े की दुकान हैं।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें