Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़पानी की समस्या से जूझ रहे कर्मचारियों ने दी कोयला खदान बंद...

पानी की समस्या से जूझ रहे कर्मचारियों ने दी कोयला खदान बंद करने की चेतावनी


रायपुर:  कोरबा के साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) गेरा द्वारा अभी तक टैंकर के माध्यम से पेयजल की समस्या (water crisis) का निराकरण भी नहीं किया गया। इससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने महाप्रबंधक को पत्र सौंप नया बोर खनन करने, गांव के प्रमुख तालाब का गहरीकरण कर पानी भरने की मांग की है। समस्या निराकरण नहीं होने पर 10 मई को कोयला खदान बंद करने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें..‘Lock Upp’ के पहले सीजन के विनर बने मुन्नवर फारूखी, जीत…

एसईसीएल गेवरा के प्रभावित ग्रामों में गर्मी शुरू होते ही पेयजल व निस्तार के लिए पानी समस्या (water crisis) उत्पन्ना हो जाती है। जल स्तर घटने की वजह से हैंडपंप से भी पर्याप्त पानी नही मिलता है। इस पर गेवरा महाप्रबंधक के साथ जिला प्रशासन को किसान सभा पत्र सौंप पानी उपलब्ध कराने कहा है। किसान सभा के नेता दीपक साहू ने कहा कि बरभांठा और पंडरीपानी गांव में जल संकट काफी गंभीर है, गेवरा खदान के खनन के कारण दोनों गांव में जल स्तर काफी नीचे जा चुका है, जिसके कारण प्रभावित ग्रामीणों को पानी के लिए काफी भटकना पड़ रहा है।

जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने कहा कि कोयला खदानों के खनन के कारण गांव के तालाब और हैंड पंप पूरी तरह सूख गये है। प्रबंधन को कोयला उत्पादन से मतलब है, पर आम जनता की बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में कोई रूचि नहीं है। जय कौशिक ने कहा कि खनन प्रभावित गांव में पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, प्रबंधन की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। सचिव प्रशांत झा ने कहा कि खनन के कारण तालाब और हैंडपंप पूरी तरह सूख गए हैं और गर्मियों में यहां के रहवासियों और पशुधन को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। यदि एसईसीएल प्रबंधन बरभांठा और पंडरीपानी में व्याप्त पेयजल संकट को दूर नहीं करता है तो ग्रामीणों के साथ किसान सभा 10 मई को गेवरा खदान बंद करने के लिए बाध्य होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें