Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबहन की शादी से गायब नाबालिग का शव बरामद, जांच में जुटी...

बहन की शादी से गायब नाबालिग का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जिला बांदा के एक गांव में बहन की शादी के दिन से गायब मासूम का शव मर्का रोड स्थित वन विभाग के पास एक गड्ढे में पड़ा मिला है। बीते चार दिनों से 9 वर्षीय बच्चे की तलाश की जा रही थी, लेकिन असफलता ही हाथ लगती रही। वहीं आज शव बरामद होने से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने शव मिलने पर पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ के अलावा भारी पुलिस फोर्स पहुंची और स्वजनों को समझाया। वहीं बच्चे के पिता ने बताया कि लड़की की शादी कहीं और तय थी, लेकिन वहां विवाह नहीं हो सका जिसके चलते उसने धमकी दी थी। पूरा मामला बबेरू कोतवाली का है। जहां के तिंदवारी रोड निवासी चुन्नू की बेटी गुड़िया की मंगलवार को शादी थी। बारात कोर्रा से आई थी। चढ़ाव चढ़ने के बाद से चुन्नू का 9 वर्षीय बेटा विनोद लापता हो गया। बेटी की विदाई के बाद स्वजन तलाश में जुटे पर कहीं सुराग नहीं लगा। हर जगह तलाश के बाद निराश होने पर थाने में बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसके बाद स्वजन के साथ पुलिस भी तलाश कर रही थी। स्थानीय लोगों ने शनिवार को मर्का रोड पर वन विभाग के पास एक गड्ढे में विनोद का शव देखा और पूरे मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण व स्वजन मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देकर परिजनों को किसी तरह शांत कराया।

पांच बहनों में इकलौता भाई था विनोद

मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले चुन्नू की पांच बेटियां हैं। जिसमें दूसरे नंबर की गुड़िया की शादी थी। विनोद सबसे छोटा और बहनों का इकलौता भाई था। हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गए। चार दिन पहले शादी समारोह होने से नाते-रिश्तेदार भी घर में थे।

पहले से तय शादी टूटने पर युवक देता था धमकी

चुन्नू ने पुलिस को बताया कि बेटी गुड़िया की पहले बिसंडा निवासी एक युवक से शादी तय की थी। उसमें वह 35 हजार रुपये भी दे चुके थे। बाद में युवक ने शादी तोड़ दी थी। नाते-रिश्तेदारों के दबाव से उसके स्वजन ने 35 हजार रुपये वापस किए थे। हालांकि इसके पूर्व में युवक ने कोर्ट मैरिज की थी और बाहर कमाने चला गया था। वह युवक कई दिनों तक फोन पर धमकी देता था कि अगर मेरे घरवालों से पैसा वापस लिया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। उनको आशंका है कि इसी बात को लेकर कहीं वारदात को अंजाम न दिया गया हो। इधर सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि हर बिंदु पर जांच हो रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें